खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गाडिय़ों के टैक्स में 6 महीने का दिया जाये छूट- प्रभुनाथ बैठा

भिलाई – छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सीएम को भेजा ईमेल से मांग पत्र
भिलाई। छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के समस्त गाड़ी मालिकों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि कोरोना वाइरस के चलते परिवहन से जुड़े हुए समस्त गाड़ी मालिको की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, गाडिय़ां जहां की तहां फंसी पड़ी है आवाजाही पर रोक लगी हुई है इसके चलते भूखमरी की स्थिति निर्मित हो गई है, परेशानी को देखते हुए ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मेल के द्वारा 6 महीने का टैक्स में छूट की घोषणा करने की अपील की है।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने कहा कि आज पूरे भारत में कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है हम ट्रांसपोर्टरों की गाडिय़ों के 6 माह का  टैक्स  माफ किया जाए। परिवहन विभाग को एडवांस टैक्स देने वाला गाड़ी मालिक आज शासन तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है , हम सभी अपेक्षा करते हैं कि शासन जिस तरह किसानों एवं अन्य वर्गों को समर्थन मूल्य के रूप में आर्थिक पैकेज दिया गया है, उसी तरह गाड़ी मालिकों के लिए 6 माह का  टैक्स  माफ किया जाए, कोरोना वायरस के कारण परिवहन की स्थिति को सुधरने में लगभग साल लग जाएंगे , गाड़ी मालिक, चालक, परिचालक लगभग 20 आदमी का परिवार एक गाड़ी से पलता है, इस भयावह स्थिति में कहां से हम सभी टैक्स भर पाएंगे , हम टैक्स भरे या अपना परिवार को पालें । हम सभी जानते हैं कि शासन के  ऊपर इस समय  बहुत सारी जिम्मेदारियां है ! लेकिन  आज  हम सभी के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो चुकी है , इसलिए जरूर हमारी समस्याओं को समझेंगे । इस तरह से अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए 6 माह का  टैक्स  माफ करने की मांग  ट्रांसपोर्ट प्रभुनाथ बैठा ,इंदरजीत सिंह छोटू, सुखचैन सिंह सुखा, हरेंद्र यादव, सुखवंत सिंग, दुर्गा पटेल, सीता सिंह, जसवंत सिंह सैनी, सुरजीत सिंह सैनी, बलजिंदर सिंह, पंकज सेठी, गोपी अरोरा, इंदरजीत सिंह सैनी, विनोद सिंह, पंकज सिंह, शंभूनाथ बैठा, भजन सिंह, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह लाडी, गुरप्रीत सिंग ढींगरा एवं छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने की है।

Related Articles

Back to top button