कोरोना वायरस के मरीजों के घरों के आसपास तथा वार्डों में भी किया जा रहा है सैनिटाइजिंग

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खुर्सीपार क्षेत्र मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज के घरों के आसपास सहित सीमा क्षेत्र से लगे हुए वार्ड में सघन रूप से सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है! यहां अग्निशमन के वाहन के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव किया जा रहा है वाहन के उपयोग से अधिक क्षेत्रों को कवर किया जा सकता है! वार्ड क्रमांक 31 मिलावट पारा, तिरंगा नगर, लोधी पारा, दुर्गा मंदिर, चर्च गली, कबीर मंदिर, दुर्गा मंदिर, वार्ड क्रमांक 36 कोआपरेटिव के पास, वार्ड क्रमांक 38 दीनदयाल कॉलोनी चंद्रमा चौक, गोविंद स्टडी तथा वार्ड क्रमांक 33 के क्षेत्र में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है ! इन क्षेत्रों में शाम को प्रतिदिन फागिंग कराई जा रही है जिसके लिए हैंड फागिंग मशीन तथा व्हीकल माउंटेन का सहारा लिया जा रहा है! क्षेत्र में मलेरिया आयल, मेलाथियान का भी छिड़काव किया जा रहा है! मरीज के घरों के आसपास के लोगों को अपने घरों से न निकलने की हिदायत दी जा रही है!