छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

असहाय लोगों को विभिन्न समाज, संगठन, व्यापारी कर रहे हैं सहयोग,

सवा लाख रूपये का किराना समान दिया व्यापारियों ने
और भी मदद करने वालें लोग यहां कर सकते है संपर्क
भिलाई।  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित दिनांक 24 मार्च की रात्रि 12बजे से 21 दिनों के लाक डाउन के कारण कई गरीबों असहाय लोगों के सामने रोजी रोटी के उपजे संकट से निवारण के लिए जहां विभिन्न संस्थाएं समाज व समुदाय आगे आ रहे हैं वहीं भिलाई के कुछ संगठन ने भी अन्य देश वासियों की तरह संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्री भिलाई निगम को प्रदाय की है! श्री राम सिंधी पंचायत नगर भिलाई के लक्ष्मण अल्याणी, भीमसेन, शीशपाल, अजय भसीन ने 75000 रुपए की सामग्री जैसे चावल, मसाला, नमक, तेल, दाल, आटा एवं मॉस्क आदि प्रदाय किए हैं ! लिंक रोड के थोक एवं फुटकर व्यवसायी जिसमें उदय सिंह, जिनेश जैन, अनिल अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल ने भी इसी प्रकार की राशन सामग्री निगम के कार्यालय में स्टोर करवाई है ताकि असहाय जरूरतमंदों तक सामग्री पहुंचाई जा सके! इसी प्रकार अजीत सिंह इंटरप्राइजेज ने 51000 रुपये की खाद्य सामग्री देने की सहमति प्रदान की है! निगम द्वारा ऐसे इच्छुक संगठनों, समाजसेवियों, व्यापारियों आदि जो  इस प्रकार की सहायता करना चाहते हैं वह चंद्रपाल हरमुख मोबाइल नंबर 9109176812 पर संपर्क कर सकते हैं! श्री राम सिंधी पंचायत के संचालक ने बताया कि जिस तरह देश पर कोरोना वायरस जैसे संक्रमण का संकट मंडरा रहा है ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिकों को सामने आकर मदद करने की जरूरत है जिससे किसी की भी मौत भूख से न हो साथ ही उन्होंने शहरवासियों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील भी की है और लोगों में जागरूकता फैलाने का भी संदेश दिया है! निगम के जय जैन एवं विनोद चंद्राकर प्राप्त सामग्रियों को स्टोर करके रखने का कार्य कर रहे हैं!

Related Articles

Back to top button