छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई निगम क्षेत्र में रात्रि में भी किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में रात्रि कालीन सैनिटाइजिंग का कार्य भी किया जा रहा है कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निगम भिलाई द्वारा संपूर्ण क्षेत्र को सैनिटाइजिंग करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है! स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा अत्यधिक क्षेत्र को कवर करने के लिए अधिक से अधिक वाहनों को उपयोग मे लाया जा रहा है ! त्वरित रूप से कार्य करते हुए रात्रि में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी निगम क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग का कार्य कर रहे हैं!
रात्रि में फागिंग भी की जा रही है! रात्रि में अनावश्यक घरों से निकलने वालों को घरों पर ही रहने समझाइश दी जा रही है और जो दुकाने निर्धारित समय अवधि के बाद भी खुली होती हैं उनसे जुर्माना वसूल कर दुकानों को बंद कराया जा रहा है जोन क्रमांक 4 क्षेत्र के 9 दुकानों को गत रात्रि बंद कराकर 4100 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी, शंकर नगर, क्रांति चौक, दुर्गा मंदिर, बर्फ फैक्ट्री लाइन, मंगल बाजार, अंकुश चौक, जागृति स्कूल, कारगिल चौक, राधा कृष्ण मंदिर तथा बिजली नगर के क्षेत्र में रात्रि में सैनिटाइजिंग करने का कार्य प्रमुखता से किया गया!

Related Articles

Back to top button