छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
संक्रमण की रोकथाम हेतु उपयोग आये अपशिष्ट का होगा निष्पादन
दुर्ग। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आईसोलेशन, होम कोरेन्टाइन तथा आम नागरिकों द्वारा उपयोग किये जाने वाले मास्क, ग्लब्स, कपडे, आदि जैव चिकित्सा अपशिष्ट को निम्नानुसार नगरीय निकायों के द्वारा चिन्हांकित एस.एल.आर.एम. सेंटर से प्रतिदिन संग्रहण कर उसका निष्पादन नियमानुसार वैज्ञानिक विधि से मेसर्स एस.एम.एस. वाटर ग्रेस इन्वायरो प्रोटेक्ट प्रा.लि. लिमिटेड, सिलतरा, रायपुर द्वारा किया जाना सुनिश्चित होगा तथा क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मण्डल, दुर्ग के माध्यम से साप्ताहिक प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित होगा।