Uncategorized

रक्षा टीम ने कार्यशाला का आयोजन कर सैकड़ों छात्राओं को सिखाया रक्षा के गुण

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 संजीव शुक्ला के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई,सी,डब्लू श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के नेतृत्व में रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक प्रमिला मंडावी ,वं रक्षा टीम के सदस्यों के द्वारा शुाक्रवार को विज्ञान विकास केन्द्र दुर्ग के करीब 500-600 छात्राओं को आत्म रक्षा से संबंधित  संवैधानिक अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानो ंतथा आत्मनिर्भरता से संबंधित जानकारियों के तहत सुरक्षित रहने के तरीके, अपराध की सूचना देने के विभिन्न तरीके, सायबर क्राईम, पाक्सोे ,एक्ट, छेडछाड़, अश्लील हरकत, गुड टच ,एवं बेड टच, नो मीन्स नो, एकान्त में भम्रण्.ा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान छात्राओें को अच्छे एवं बुरे व्यक्तियों के सामान्य अंतर हम उम्र लड़कों के हाव-भाव एवं हरकत के दौरान गुड टच एवं बेड टच का अन्तर, सोसल मिड़िया में दोस्ती के दौरान चेटिंगए,वं फोटो विड़ियों अपलोडिंग में हुई सामान्य लगने वाली चूक जो भविष्य मंे परेशानियों का कारण बन सकती हैै उसके बारे में  सभी छात्राओं को कार्यशाला में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button