छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पीडीएस भवनों में रिसाली निगम करा रही है मार्किंग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/03/marking.jpeg)
भिलाई। रिसाली नगर निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर यहां के अधिकारी रिसाली निगम के अंतर्गत आने वाले सभी कोऑपरेटिव संस्थानों में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेेंसिन बनाये रखने के लिए मार्किंग की जा रही है, और पीडीएस भवनों के आस पास ऐरिया का सैनिटाईजेशन किया जा रहा है और स्प्रे पंप के माध्यम से कीटनाशक दवाई का छिड़काव भी निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा कराया जा रहा है।