छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आगाज़ सामाजिक संगठन ने दिया सीएम कोष में 11 हजार
भिलाई । कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए सामाजिक संगठन आगाज़ के केन्द्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 हजार रुपये जमा किया है। संगठन आगाज़ के दुर्ग जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने जानकारी दी है कि सामाजिक संगठन आगाज़ द्वारा कोरोना से बचने के लिये उपाय एवं जरुरी सावधानी को लेकर एक पर्चा वितरित कर आम लोगो के बीच जन.जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। संगठन आगाज़ के कार्यकर्ता कोरोना पीडि़तो के मदद के लिए तत्पर है। चिकित्सा के क्षेत्र में यदि आम लोगो के उपचार में कोई भी असुविधा होती है तो सामाजिक संगठन आगाज़ के हेल्प लाईन नं 07581808144, 08827111062 एवं 09669250616 में सीधे संपर्क किया जा सकता है। सामाजिक संगठन आगाज़ द्वारा कोरोना जैसे माहामारी के रोकथाम के लिए जरुरतमंदो को यथा संभव मदद किया जायेगा।