लापरवाह लोगों से जिले में बढ रही है कोरोना के संदिग्धों की संख्या
सेक्टर तीन मे स्थापित करना पड़ा दूसरा क्वारंटाइन सेन्टर
भिलाई। बाहर से आने वालों अधिकांश लोगों द्वारा विदेश एवं प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आने वालें लोगों द्वारा आमजनों से जानकारी छिपाकर इ्रधर उधर घूम रहे है, इसके अलावा आ मजन द्वारा भी लापरवाही के कारण लॉकडाउन का पूर्ण पालन नही करने के कारण जिले में कोरोना के संदिग्ध लोगों की बढ़ती संख्या बढती जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाईन के लिए एसआर हॉस्पिटल चिखली हॉस्पिटल में बनाया गया था यहां अब 35 लोग क्वारंटाईन में हैं, और अभी भी कोरोना के संदिग्ध लोगों की संख्या बढ रही है,इसके कारण अब प्रशासन को दूसरा क्वारंटाईन सेंटर बनाना पड़ा। प्रशासन ने दूसरा क्वारंटाइन सेंटर टाउनशिप के सेक्टर-3 स्थित मैनेजमेंट ट्रेनिंग हॉस्टल 3 को शनिवार को बनाया गया। इसमें करीब 50 संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किये जाने की व्यवस्था रहेगी। जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के पहले क्वारंटाइन सेंटर एसआर हॉस्पिटल चिखली में संदिग्ध लोगों की संख्या 35 हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए दूसरे क्वारंटाइन सेंटर की आवश्यकता महसूस हुई है। इसलिए आज टाउनशिप सेक्टर-3 स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र के मैनेजमेंट ट्रेनीज हॉस्टल नंबर तीन को बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्तसभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दूसरे क्वारंटाइन सेंटर में भी करीब 50 संदिग्ध लोगों को रखे जाने की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल एसआर हॉस्पिटल चिखली पहले क्वॉरेंटाइन सेंटर में 35 संदिग्ध लोगों को रखा गया है।