खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ पुलिस की इंसानियत दिखाती ये तस्वीर सामने आई

भिलाई – मौर्या-चंद्रा टॉकीज के पास अंडरब्रिज वाली रोड पर छत्तीसगढ़ पुलिस के लोग इन लोगों को अभी शाम 5 बजे खाना खिला रहे थे। यहां कुछ लोगों से बात हुई तो बता रहे थे कि दिन भर में अब जाकर खाना नसीब हुआ है। सोचिए, ऐसे कितने ही लोग होंगे जिन्हें इस लॉक डाउन के चलते खाना तक नसीब नहीं हो रहा है। आईए, हाथ बढ़ाइए ऐसे लोगों के लिए।

शहर के अलग-अलग हिस्से में बहुत से संगठन और इससे जुड़े लोग इस नेक पहल में लगे हैं।  हालांकि बिलासपुर में एक पेट्रोल पंप कर्मी की पुलिसिया पिटाई और प्रदेश में जगह-जगह बढ़ते पुलिसिया दुर्व्यव्हार के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने तत्परता दिखाई और 26 मार्च को प्रदेश के पुलिस मुखिया देवेंद्र माधव अवस्थी को एक बयान जारी करना पड़ा कि आम जनता से दुर्व्यवहार होगा तो थानेदार और सीएसपी जिम्मेदार होंगे। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस में बदलाव आया है और इस बदलाव का स्वागत भी होना चाहिए।

इस लॉक डाउन में घर से निकलने वाला मजबूरी में ही निकलेगा। इसलिए अब पुलिस के जवान ऐसे लोगों को परेशान नहीं कर रहे हैं। अब आज इंसानियत दिखाती ये तस्वीर सामने आई। इस मुश्किल वक्त में ऐसी तस्वीर सुकून देती है। दिन भर से भूखे इन लोगों को जब शाम को खाना मिला तो सोचिए कितनी दुआ निकली होगी इनके दिल से….

Related Articles

Back to top button