ग्राम के युवा वर्ग ने लॉक डाउन में गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरण की
सबका संदेश/भानपुरी(जेसकेतन सेठिया)। जनपद पंचायत बस्तर के अंतर्गत ग्राम करंदोला भानपुरी के नवयुवा समिति ने जन सहयोग की भावना से गरीब, असहाय आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोगों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण करने की मुहिम छेड़ी है। 21 दिनों के लाकडॉउन के चलते लोगों को अपने अपने घरों में रहने को कहा गया।
कोरोना वाइरस से बचाव संबंधित जानकारी साझा कर लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं घरों में रहने के लिए अपील भी की गई , आज कोरोना वायरस को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें भी संघर्षरत है अतः हम सभी को अपने अपने स्तर पर उनका सहयोग करना चाहिए। संकट की इस घड़ी में विश्वव्यापी महामारी नोवल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के लोगों तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की अपील लोगों से की जा रही है कि इस बीमारी को हराना है , तो अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, सभी अपने घर पर ही रहें। इस अनूठी पहल में शामिल युवा छबि भारती, लक्ष्मी सिन्हा , नरेंद्र ध्रुव, शुभम पांडे, मनोज चौहान, भूपेंद्र वर्मा, चमन ठाकुर, विवेक राय एवं सत्यजीत सरकार ने लाकडॉउन का पालन करने सभी से निवेदन किया।