Uncategorized
बस की चपेट में आने से युवक की मौत
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पथरिया- स्कूल बस के चालक ने तेज गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रोड पार कर रहे युवक को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में ले लिया है। जानकारी के अनुसार पथरिया निवासी संदीप डडसेना पिता रामभरोसे डडसेना (25) मंगलवार की शाम को बाजार चौक के पास रोड पार कर रहा तभी स्कूल बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके में ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच विवेचना में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बस त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल की है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क-9425569117/9993199117