बिहान से जुड़ी महिला समूह ने कोरोना वायरस से बचने का दिया संदेश
बिहान से जुड़ी महिला समूह ने कोरोना वायरस से बचने का दिया संदेश सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जनपद पंचायत घरघोड़ा रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी स्व सहायता समूह, ने कोरोना वायरस से बचने के लिए रंगोली मास्क एव सैनिटाइजर के उपयोग से लोगों को जागरूक कर रही है क्षेत्रीय समन्वयक घरघोड़ा, सुश्री
शिखा साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहान से जुड़ी हुई मंगला स्व सहायता समूह क्लस्टर नवापारा, कृष्णा स्व सहायता समूह स्व सहायता समूह अमलीडीह क्लस्टर,
गुडूम एवं कया क्लस्टर , समूह की दीदियों द्वारा रंगोली के माध्यम से लॉक डाउन एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक कर रही है साथ ही गांव में ब्लीचिंग पाउडर हैंड वास के बारे में जानकारी दे रही है आपको बता दें समूह की दीदियों द्वारा लगातार मास्क एवं सैनिटाइजर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है जिसमें लगातार जनपद सीईओ श्री सी.एल.सी सिदार ,एडीओ सुश्री जमुना सिदार ,बी.पी.एम.असप्रेम टोप्पो ,एसी अजीत जांगड़े, पी.आर.पी .रेणुका दीवान, दीपिका सोनी ,कामिन वर्मा, चंद्रिका वर्मा पीआरपी का विशेष सहयोग मिल रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100