देश मे 21 दिन के लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बेमेतरा= देश मे 21 दिन के लॉक डाउन के चलते सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग प्रभावित हो रहा है । कश्मीर से कन्याकुमारी तक और गुजरात से असम तक जो व्यक्ति जहां भी काम धंधे के लिए गया था, वो वहीं रुका रह गया है । लेकिन इस फेहरिस्त में सबसे ज्यादा मजदूर वर्ग के लोग हैं। जो अपना घर बार छोड़ दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहे हैं और अब उनके सामने दो वक्त पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है । लेकिन कहते हैं ना कि मुसीबत के वक्त ईश्वर खुद तो दिखाई नही देते लेकिन ज़रुरतमंदों की मदद के लिए अपने फरिश्तों को भेज देते हैं । लॉक डाउन के दौरान ऐसे ही समाज सेवा व पार्षदों ने सड़कों पर भी दिखाई दिए ।जो इस मुश्किल घड़ी में जो मजदूर वर्ग, तिहाड़ी मजदूर वर्ग जो रोज कमाना और रोज खाने वालों के लिये ईश्वर स्वरूप बनकर आये माहेश्वरी समाज सेवा व वार्ड पार्षदो द्वारा स्वयं घर से खाना बनाकर उस बेबस मज़दूरों को मुफ्त में राशन व भोजन बांटने पहुंचे। जिन मज़दूरों के पास एक वक्त पकाने लायक का राशन भी नहीं बचा था । बेमेतरा शहर के घनश्याम देवांगन,नीतू कोठारी,प्रवीण राजपूत वार्ड पार्षद और माहेश्वरी सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा मुफ्त में भोजन व राशन उपलब्ध करवाया । यहां लॉक डाउन की वजह से फंसा हुआ है और मजदूरी नही कर पा रहे हैं। इस मदद ने तिहाड़ी मजदूर,रोज का कमाने खाने वालों को काफी सहारा दिया है। और लॉक डाउन तक उनकी गुजर बसर हो जाएगी । जिसमें चावल,दाल ,आटा ,शक्कर,पोहा,खाद्य तेल,नमक,चायपत्ती और मसालों जैसी आवश्यक वस्तुए है। ऐसी मदद मिलने पर सभी मजदूरों की आंखों में खुशी की चमक आ गई । इस सामाजिक सेवा कार्य मे लगे घनश्याम देवांगन पार्षद ने बताया कि ये हमारा फर्ज है कि मुसीबत के वक्त हम ऐसे लोगों के काम आ सकें जिनका यहां कोई नही है । यही असली मदद और मानवता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100