छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनपद पंचायतों में भी आपात सेल आरम्भ

आपात सेल के प्रभारी अधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर जारी

दुर्ग। जिला दुर्ग में नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला एवं जनपद स्तर पर ”कोविड-19 आपात सेल” का गठन किया गया है। जिले में विदेशों एवं अन्य प्रदेशों से ग्राम पंचायतों में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में रखकर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य संबंधी अपडेपट जिला एवं जनपद स्तर पर कोविड -19 आपता सेल के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लिये जा रहे। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिदिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानीन, आंगनबा?ी कार्यकता, सहायिका, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जा रहा है। लक्षण पाये जाने पर इसकी सूचना चिकित्सा विभाग को दी जावेगी है। ”कोविड -19 आपात सेल” में कार्यतर अधिकारी/कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा निर्देश दिये गये है। जिला स्तरीय ”कोविड -19 आपात सेल” में अजय कुमार मिश्रा, जिला प्रभारी अधिकारी , स्व्प्निल ध्रुव, स.प.अ. ( हेल्प लाईन. नं. 96854-80085) एवं जनपद पंचायत स्तरीय ” कोविड -19 आपात सेल” पर जनपद पंचायत दुर्ग में देवी सिंह ध्रुव ( हेल्प लाईन.नं. 98279-92263), जनपद पंचायत धमधा में मुकेश तहकार (मो.नं. 91741-28659), एवं जनपद पंचायत पाटन में जस्सु वर्मा (हेल्प लाईन. नं. 88272-78009) को प्रभार दिया गया है। जो व्यक्ति बाहर नहीं गये हैं किन्तु बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सम्पर्क में रहे हैं, उन सभी व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाये। बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखने पर तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य केन्द्र एवं ”कोविड -19 आपात सेल” को उपलब्ध कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button