छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली निगम आयुक्त ने कार्यालय में स्थापित किया कंट्रोल रूम

भिलाई। नगरनिगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत नगर निगम रिसाली के मुख्या कार्याय में कंट्रोल रूम की स्थापना की है और इसका प्रभारी अधिकारी देवव्रत देवांगन कार्यालय अधीक्षक को बनाया गया है। रिसाली क्षेत्र के लिए तीन पालियों में कई निगम अधिकारी और कर्ममचारी को डयूटी लगाई गई है जिसमें प्रथम पाली में देवराज राजपू सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, अमित चंद्राकर को द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे सेरात दस बजे तक और तृतीय पाली में ओंकार यादव को रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक डयूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है जिसपर आम जनता 0788-4075715 है, आवश्यकता पडने पर लोग इस नंबर में संपर्क कर सकते है।