Uncategorized

चंद्र नगर मे विगत 11 माह से नगर निगम के पानी की सप्लाई नहीं’

चंद्रनगर कोहका वार्ड क्रमांक 10 में विगत 11 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे सैकड़ों की संख्या में परिवार प्रभावित है विगत 11 माह से कई बार नगर निगम वैशाली नगर में शिकायत करने के पश्चात भी आज तक निराकरण नहीं हो पाया है जन संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त सुंदरानी व जोन कमिश्नर सुनील जैन से की मगर अभी तक उसका कोई निराकरण नहीं किया गया कई घरों में स्वयं का बोरिंग करने के पश्चात भी 300 फिट तक बोरिंग करने के पश्चात भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाया है वे नगर निगम के पानी पर आश्रित हैं उन्हें सबसे ज्यादा समस्या हो रही है नगर निगम द्वारा कई जगह गड्ढे खोदकर  चेक किया जा रहा है मगर अभी तक  कहां पर समस्या यह समझ नहीं पा रहे हैं जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने कहा कि अगर 12 दिसंबर तक नगर निगम द्वारा पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई तो नगर निगम वैशाली नगर का घेराव किया जाएगा जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए  उच्च अधिकारियों से कार्रवाई करने  की मांग की है निगम के अधिकारी अपने कार्यों के प्रति जागरुक नहीं यह सरासर लापरवाही है जनहित संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि अगर 12 दिसंबर तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं की गई तो नगर निगम वैशाली नगर में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button