छत्तीसगढ़

बाहर से आये लोगों की खोजी दल द्वारा घर-घर जाकर की जाएगी पहचान

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-बाहर से आये लोगों की खोजी दल द्वारा घर-घर जाकर की जाएगी पहचान

न्यू सब्जी मार्केट का कलेक्टर, एसपी ने किया निरीक्षण

दूसरे राज्य या देश से जिले के शहर अथवा ग्रामीण क्षेत्र में आए हुए लोगों की अब खोजी दल द्वारा घर-घर जाकर पहचान की जाएगी और उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की समझाईश दिया जाएगा। इस दल को यदि यह जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति दूसरे देश या राज्य से आये हुए हैं

 

और इसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दिया है तो उनके विरूद्ध पहले पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और उसके बाद होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री

 

एम.आर. अहीरे ने ऐसे लोगों से अपील की है कि यदि वे अन्यत्र राज्य अथवा देश से कांकेर जिला पहुंचे हैं तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दिया जावे।
कलेक्टर श्री के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. अहीरे की उपस्थिति में आज सिविल सर्जन कार्यालय में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्थिति की समीक्षा किया गया एवं लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमने की अपील की गई। अनावश्यक रूप से बाहर घूमते पाये जाने पर उनके वाहनों को जब्त करने की चेतावनी भी दी गई है। कलेक्टर श्री चौहान ने आम लोगों से सोशल डिस्टेंश का पालन करने की अपील भी किया है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि कांकेर जिले में 1134 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं तथा 34 लोगों द्वारा होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूरी कर ली गई है, लेकिन उन्हें वर्तमान में भी होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दिया गया है।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से बात कर स्थिति की समीक्षा करें तथा ग्राम पंचायत सचिवों को सतर्क रहने के निर्देश दें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सी.एल. मार्कण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर, डॉ. डी.के. रामटेके, डीपीएम डॉ. निशा मौर्य, आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त विवेक दलेला, एसडीएम कांकेर उमा शंकर बंदे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सी.एस. मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पाण्डेय सहित जिला चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद थे। उक्त बैठक पश्चात् कलेक्टर, एसपी ने आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में बनाये गए क्वांरेंटाइन सेंटर का अवलोकन भी किया एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button