फिर से डिफाल्टर कंपनी को एटीएम केयर टेकर का ठेका
भिलाई – छत्तीसगढ़ सिक्योरिटी गार्ड केयर टेकर कर्मचारी संघ ने भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है। बैंक प्रबंधन ने फिर से एक डिफाल्टर कंपनी को एटीएम केयर टेकर का ठेका दिया है। बैंक का यह निणर्य केयर टेकर के हित में नहीं है और इस तरह की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महासचिव एचएस मिश्रा का कहना है कि भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में एटीएम केयर टेकर का ठेका सेंट्रल इंवेस्टिगेशन एंड सिक्योरिटी सर्विस लिमिटेड को दिया है। सीआइएसएस कंपनी वर्ष 2015 से डिफाल्टर चल रही है। इस कंपनी का नाम तक राज्य बीमा निगम की वेबसाइट पर नहीं है। ऐसी ब्लैक लिस्टेड कंपनी को ठेका दिए जाने से प्रदेश भर में एसबीआइ के एटीएम बूथों पर काम करने वाले केयर टेकरों में अपने भविष्य को लेकर संशय की स्थिति उभर आई है। केयर टेकरों में आक्रोश है।