Uncategorized
दो लोको टकराए, नियमित कर्मी को ले गए अस्पताल, ठेका मजदूर को भेजा घर
भिलाई – बीएसपी ने जख्मी नियमित कर्मी और ठेका मजदूर के इलाज में भेदभाव किया है। दो लोको के आपस में टकराने से घायल नियमित कर्मचारी को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, ठेका मजदूर को रातभर प्लांट में रोकने के बाद उतई स्थित घर पहुंचा दिया गया। इसका रिकॉर्ड भी बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट में दर्ज नहीं है।
इस बात का खुलासा खुद ठेका मजदूर ने किया है। उसने मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए सीटू नेताओं को घर बुलाया। इसके बाद घटना उजागर हो सकी। अब तक सेफ्टी डिपार्टमेंट ने मामले को दबाकर रखा है। बीएसपी के जिम्मेदार अधिकारी भी इस विषय पर कुछ बोलने से बच रहे हैं। बुधवार को यूनियन इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन को घेरने की तैयार की है।