28 मार्च क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- यह समय आपके अनुकूल बिलकुल नहीं होगा जिसके कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । आपको अपने स्वास्थ्य प्रति भी सचेत रहने की आवश्यकता है । आज आपका शुभ रंग सफ़ेद होगा ।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा जाने वाला है l शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और आगे बढने के काफी अवसर भी प्राप्त होंगे । कार्यक्षेत्र में हालात कुछ अच्छे नहीं होंगे ।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- आज आपको अपने भाग्य से हर संभव सहायता मिलेगी तथा हर तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी । आप अपनी बुद्धिमता से अपने हर काम को आसानी से पूरा करेंगे । आज के दिन सफ़ेद रंग से परहेज करें ।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- आज भाग्य आपका प्रबल रहेगा और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । आज के दिन अपने से बड़ों का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी । आपको स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- घर परिवार में बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । पिता के साथ तालमेल की खराबी के हालात पैदा हो सकते हैं । बड़े बुजुर्गों की सेवा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी ।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- आज का दिन आपका काफी अच्छा जाने वाला है आज के दिन किए हुये काम आपको भविष्य में सफलता दिलाएँगे । अपने मित्रों के साथ तालमेल बनाकर रखें, शुभ फल मिलेगा ।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- आज आपको काफी सचेत रहने की आवश्यकता है किसी तरह की अनहोनी घटना होने के योग बने हुये हैं । मन में नकारात्मक विचार पैदा होंगे जिसके कारण किसी अपने से ही मतभेद पैदा हो सकते हैं ।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- स्वास्थ्य आपका उत्तम रहेगा लेकिन परिवार में किसी अन्य व्यक्ति के स्वास्थ्य में दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं । मित्रों से हर संभव सहायता मिलेगी ।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- बच्चों के लिए आज का दिन कुछ खास अच्छा नहीं होगा पढ़ाई लिखाई में मन लगाना मुश्किल होगा । कार्यक्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी । परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा ।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- स्वास्थ्य प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है । आज शरीर में आलस्य की बढ़ोतरी बनी रहेगी जिसके कारण कामो को पूरा करने में देरी होगी । क्रोध से अपना बचाव रखें ।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आज आपके स्वभाव में जिद्दीपन देखने को मिलेगा जिसके कारण किसी के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं । विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ खास अच्छा नहीं है शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत फलों की प्राप्ति नहीं होगी ।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- आज परिवार से आपको हर संभव सहयोग प्राप्त होगा घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा । आज के दिन किसी के बहकावे में आकर कोई काम न करें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100