खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुकानों में भीड़ कम करने होम डिलीवरी के लिए की जा रही है तैयारी

जल्द ही की जायेगी दुकानों की सूची जारी

दुकानों में 1 मीटर में मार्किंग नहीं हुई तो बंद करा दी जाएगी दुकान

सब्जी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग के समय होती है भीड़,

-छोटी मंडियों को बड़े मैदानों में किया जाएगा शिप्ट ताकि दूरी बनी रहे

दुर्ग। कोरोना वायरस के संक्रमण को लॉक डाउन के दौरान प्रभावी रूप से नियंत्रित करने के लिये सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य है। साथ ही लॉक डाउन के सभी जरूरतमंदों को अत्यावश्यक सामग्री निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में निर्देश जारी किये गए हैं। प्रत्येक वार्ड में संचालित अत्यावश्यक सेवाओं की दुकानों का सूचीकरण किया जाय एवं सुनिश्चित किया जाए कि पूर्व प्रसारित निर्देशानुसार दुकानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए कम से कम एक मीटर की दूरी की मार्किंग की गई है। यदि दुकानों द्वारा यह मार्किंग नहीं की गई हो, अथवा यह सुनिश्चित किया जाना संभव न हो रहा हो, तो ऐसी दुकानें बंद रखी जाए। सब्जी एवं अनाज मंडियों में सामग्री आगमन के समय काफी भीड़ भाड़ हो रही है। सामानों की अनलोडिंग के समय सुपरविजन हेतु इन स्थानों में आवश्यक ड्यूटी लगाई जाए, साथ ही पुलिस बल के द्वारा भी पर्यवेक्षण किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि सभी हमाल, दुकानदार इस दौरान मास्क का प्रयोग करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांतों का पालन कराया जा सके। जरूरी सामानों की ”होम डिलवरी” को लॉक डाउन की अवधि में प्रोत्साहित किया जाएगा। इस बाबत ऐसी दुकानें, जिन्होंने होम डिलवरी की सेवा शुरू की है, उनसे संपर्क नम्बर लेकर इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस बाबत् नगर निगम अपने स्तर पर हेल्प लाईन सेवा भी प्रारंभ करेगा ताकि जो ग्राहक होम डिलवरी चाहते हों, उन्हें नजदीकी दुकान में उपलब्ध सेवा के बारे में बताया जा सके। विभागों से समन्वय कर होम डिलवरी सेवा का विस्तार भी किया जाएगा। खास तौर पर सुपर मार्केट इत्यादि को इस बाबत् अतिरिक्त डिलवरी स्टॉफ रखने हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। लॉक डाउन के दौरान फुटपाथों पर गुजर बसर करने वाले परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें विशेष सहायता, समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।  ऐसे परिवारों को पके भोजन के स्थान पर सूखा राशन, दवा इत्यादि आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराई जाएगी ताकि सामूहिक भोजन से होने वाली भीड़ भाड़ से बचा जा सके। समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों का भी चिन्हांकन कर सूखा राशन प्रदाय करने की कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button