महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निगम के अधिकारियों की ली बैठक
भिलाई – महापौर व विधायक देवेंद्र यादव ने आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में आज नगर निगम मुख्य कार्यालय में covid-19 नोवल कोरोना वायरस के संबंध में आपातकालीन बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य समाजसेवी के साथ मिलकर वार्डवार वालंटियर बनाने, सेनिटाइजर के छिड़काव मे प्रगति लाने, मास्क और सेनिटाइजर का वितरण करने, राशन पैकेट के वितरण, आश्रय स्थलों में भोजन की व्यवस्था के संबंध में, दैनिक दिनचर्या हेतु राशन आदि की पूर्ति हेतु सभी अधिकारियों को निरंतर जारी रखने निर्देश दिए। जरूरतमंदों को सामग्री पहुंचाने के लिए वालंटियर नियुक्त करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी सूची तैयार की जा रही है! इसी प्रकार राशन दुकानों की भी सूची वार्ड वाइज तैयार की जा रही है! निगम क्षेत्र में ब्लीचिंग घोल का छिड़काव, मलेरिया आयल का छिड़काव, फागिंग, सफाई अभियान सघन रूप से चलाया जा रहा है! डोर टू डोर दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है!