छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डोंगरगढ नगर पालिका चुस्त, हर वार्ड में सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव

राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डोंगरगढ नगर पालिका चुस्त, हर वार्ड में सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- राजनांदगांव जिले के भरकापारा में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जहाँ एक ओर राजनांदगांव में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ नगर पालिका कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती। जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 21 दिन का कर्फ्यू घोषित किया

 

गया है वहीं दूसरी ओर डोंगरगढ नगर पालिका के सीएमओ श्रीमती पूजा पिल्ले, अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, स्वास्थ्य प्रभारी प्रमोद शुक्ला सहित सभी अधिकारी इस बीमारी को लेकर गम्भीर है और लगातार नगर के 24 वार्डो में क्रमवार सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव करवा रहे हैं।

 

इसी के अंतर्गत आज 26 मार्च बुधवार को नगर के वाड नं 02, 03, 04, 23, 08, 09 व 10 में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा मशीन से सेनेटाइजर स्प्रे दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सफाई कर्मचारी द्वारा
वार्ड नं 10 मे ट्रेक्टर ट्राली से नाली की मलमा व कचरा उठाया जा रहा है।इसी तरह नगर के बुधवारी पारा सर्किल के कूड़ादान, भगत सिंह चौक, थाना चौक एवं काली मंदिर के कूड़ादान से कचरा उठाया गया और धर्मनगरी को साफ और स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी बीमारी डोंगरगढ में पैर ना पसार सके।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button