छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पेट्रोल डीजल देने पर लगाई पाबंदी, आदेश जारी

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- महासमुंद: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉक डाउन करने का ऐलान किया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जिला प्रशासन ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पेट्रोल डीजल देने पाबंदी लगा दी है। जारी निर्देश के अनुसार सिर्फ नुमति प्राप्त मालवाहक वाहनों एवं आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को पेट्रोल दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि जरूरी होने पर पर प्रशासन की अनुमति लेने के बाद पेट्रोल डीजल लिया जा सकेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100