खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पार्षद जयप्रकाश द्वारा वार्ड में फागिंग एवं सेनीटाइज कराया गया
*पार्षद जय प्रकाश यादव ने घूम-घूमकर वार्ड में फॉगिग एवं सेनेटाइज कराया*
नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद जय प्रकाश यादव ने वार्ड क्रमांक 3 में फागिंग मशीन से दवाई छिड़काव कराई गई एवं वार्ड वासियों के स्वास्थ्य के रक्षा के लिए स्वयं साथ रहकर अधिकांश स्थानों को सैनिटाइज कराया गया।
वार्ड क्रमांक 3 के नेहरू नगर पश्चिम, नेहरू नगर पूर्व, नेहरू नगर ओल्ड ,अटल आवास ,बॉम्बे आवास , रैशने आवास, सतनामी मोहल्ला ,मार्केट लाइन कोसा नगर,प्रियदर्शिनी परिसर,दीक्षित कालोनी,गांधी नगर सहित अन्य क्षेत्र में आज नगर पालिक निगम की फागिंग मशीन वाहन घुमाया गया। शेष स्थानों में भी आगे राहत पहुचाई जाएगी।