छत्तीसगढ़

खैरागढ़ थाना प्राभारी लोमेश सोनवानी ने बीती रात ग्राम पंचायत पांडादाह में टीम के साथ किया निरीक्षण

खैरागढ़ थाना प्राभारी लोमेश सोनवानी ने बीती रात ग्राम पंचायत पांडादाह में टीम के साथ किया निरीक्षण

देवेन्द्र गोरले की रिपोर्टसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-खैरागढ़-
बीती रात लगभग 7 बजे खैरागढ़ थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी ने ग्राम पंचायत पांडादाह में अपनी टीम के साथ जाकर धारा 144 के परिपालन का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था जिसे

 

जनता ने हाथों हाथ लिया था वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे बढाकर 31 मार्च तक कर दिया था और राज्य के सभी जिलों व निकायों में धारा 144 लागू कर दी है।जिसके बाद पूरे राज्य व जिले में

कर्फ्यू जैसा माहौल बन चुका है इसी के अंतर्गत खैरागढ़ थाना प्रभारी खैरागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पांडादाह पहुंचे जहां पर सरपंच पति सन्नी यदु , उपसरपंच संतोष कर्ष, पूर्व सरपंच गौश मोहम्मद बेग,पूर्व सरपंच आरती रिंकू महोबिया से चर्चा कर गांव का हाल जाना जिस पर ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी से की शिकायत करते हुए बताया कि
पांडादाह में अवैध शराब बिक्री के कारण अन्य ग्रामों से आये दिन हमारे शराबीयों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने अतिशिघ्र इस पर कार्यवाही किये जाने की बात कही।

कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलने का है खतरा- ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना हुआ है क्योंकि उनके गांव में कोरोना संक्रमित राज्यों से कई लोगों के आने की जानकारी सामने आ रही है जो खुले आम ग्रामों में घूम रहे हैं जिसकी पुष्टि जनप्रतिनिधियों व कोटवार से हो सकती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पॉडादाह व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना कारण के घूम रहे हैं अभी जो माहौल है कोरोना वायरस महामारी का इसे आम जनता हल्के में ले रही हैं बिना मास्क व चेहरे में किसी भी प्रकार के स्कार्फ, रुमाल (कपड़ा) लगाए बाइक व अन्य वाहनों में घूम रहे हैं। धारा 144 के अंतर्गत एक जगह पर 4 से 5 लोग इकट्ठे नहीं हो सकते इसकी जानकारी रोज लोगो को शासन प्रशासन पुलिस मीडिया न्यूज़ के जरिए दी जा रहे हे इसके बावजूद इसे हल्के में ले रहे हैं और धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button