खास खबर

कोच नंदकिशोर के मार्गदर्शन में बस्तर के खिलाडिय़ों ने पॉवर लिफ्टिंग में जीते कई स्वर्ण पदक

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन भिलाई के सेक्टर 6 के शासकीय उमा विद्यालय में किया गया। इस स्पर्धा में बस्तर के दंतेवाड़ा जिला के बचेली के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे बस्तर को गौरवान्वित किया है। प्रतियोगिता के मास्टर वर्ग में कोच नंद किशोर साहू ने एस्कॉर्ट में 130 बेंच प्रेस में 80 डेड लिफ्ट में 170 किलोग्राम वजन उठाकर कुल 380 किलोग्राम भार उठाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं सब जूनियर महिला वर्ग में शिप्रा विश्वास ने 80 किलोग्राम वर्ग समूह मैं  एस्कॉर्ट में 90 किलोग्राम बेंच प्रेस में 57 किलोग्राम व डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम भार उठाकर कुल 257 किलोग्राम वजन उठाते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिलाओं के जूनियर वर्ग समूह में 43 किलोग्राम वर्ग समूह में दीपेश साहू ने एस्कॉर्ट में 55 बेंच प्रेस में 32 वार्ड डेड लिफ्ट में 82 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक अर्जित किया पुरुषों की जूनियर वर्ग समूह में 53 किलोग्राम वर्ग समूह में साकेत साहू ने एस्कॉर्ट में 60 किलोग्राम दिन पर इसमें 50 किलोग्राम डेड लिफ्ट में 100 किलोग्राम भार उठाकर कूल 210 किलोग्राम भार उठाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इसी तरह महिलाओं की स्पर्धा में छवि रानी ने 43 किलोग्राम वर्ग समूह में40 किलोग्राम एस्कॉर्ट बेंच प्रेस में 25 किलोग्राम व डेड लिफ्ट में 55 किलोग्राम भार उठाते हुए कांस्य पदक अर्जित किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग समूह में ही कविता ने  43 किलोग्राम वर्ग समूह में  स्कॉट में 60 किलोग्राम बेंच प्रेस में 30 किलोग्राम डेड लिफ्ट में किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रकार टिकेश्वर ने 53 किलोग्राम वर्ग समूह में स्कॉट में 65 किलोग्राम बेंच प्रेस में 45डेड लिफ्ट में 97 किलोग्राम भार उठाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस प्रकार बचेली के इन खिलाडिय़ों ने कोच नंद कुमार साहू के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग में बस्तर का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे बस्तर का नाम रोशन किया है सभी खिलाडिय़ों ने अपनी सफलता का श्रेय  अपने प्रशिक्षक नंद किशोर साहू को दिया।

Related Articles

Back to top button