कोरबा जिला वासियों को पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जयसवाल की अपील कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का सतर्कता से हो पालन
कोरबा /विश्व में कोरोनावायरस जैसे अदृश्य बीमारियों से फैली महामारियो को लेकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र नगरपालिका दीपका के पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लाक डाउन का स्वागत करते हुए कहा कि जिले वासियों को इस भीषण महामारी से बचने का इससे और कोई चारा नहीं है हम सभी को संकल्प लेकर इसका पालन करना होगा निश्चित ही मोदी का जो आह्वान है, जान है तो जहां है यह धैर्य और अनुशासन की घड़ी है यह संकल्प की चुनौती है देश की मुखिया को देश चिंता है पूर्व सांसद प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने जिले वासियों को यह भी कहा कि घरों में रहकर उनके लिए मंगल कामना कीजिए जो खुद को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने में लगे हुए हैं शासन प्रशासन के आदेशों और निर्देशों का पालन करें बाहर ना निकले ।