कोरोना से निपटने विधायक देवेंद्र ने दिया एक माह का वेतन

कहा कोरोना को हराने हम सब को मिलकर लडऩी है जंग
भिलाई। आम जनता को कोरोना के संक्रमण को बचाव और रोकथाम तथा बेहतर उपाय के लिए भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने मंगलवार को अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि महापौर देवेंद्र यादव ने कहा कि हम कोरोनावायरस से निपटने में प्रतिबद्ध है। विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना वायसर की जंग हम सब को मिलकर लडऩा होगा। इसके लिए हम सब को अपने घर में ही रहना होगा। क्योंकि कोरोना वायरस के बचाव का कोई इलाज नहीं है। इसलिए शासन के आदेश व निर्देश का नियमित पालन करें। महापौर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने जनता से हाथ जोड़ कर अपील भी कि है कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कृपा करके घर में ही रहे। घर में रह कर हम सब अपने और अपने परिवार के साथ ही देशहित में भी बड़ा योगदान दे सकते हैं।