कोरोना को लेकर सरकार ने स्वास्थ्य के लिए नही की कोई बड़ी घोषणा
सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाईज्ड करवाये सरकार
भिलाई। अब तक देश की जनता ने सरकार के आदेशों को पूरी तरह पालन कर रही है लेकिन सरकार ने अब तक ये नही बताया कि वो जनता के लिए क्या कर रही है। लॉकडाउन करना जनता के तरफ से सरकार को मदद है लेकिन सरकार ने अब कोई स्वाथ्य के लिए बड़ी घोषणा नही की निजी जांच कोरोना का 5 हजार रुपया है, सामान्य आदमी के बस का नही तो सरकार उसके लिए क्या कर रही है।
सरकार कहीं देर तो नही कर दी इस भयानक स्थिति को समझने में अचानक 15 तारिख के बाद सब कुछ बन्द करने में लग गई जबकि यह वायरस दिसम्बर से विश्व मे अपना पैर पसार रहा था। चीन, अमरीका यूरोप जैसे देश के बस के बाहर था तब भी सरकार ने अन्तराष्ट्रीय उड़ान और नागरिकों पर कोई प्रतिबंध नही लगाया। कोरोना मूलत: बाहर से आय हुआ वाइरस है जो भी सम्पर्क में आया उसे अपने गिरफ्त में लेते गया। आज सरकार सिवाय जनता को घर के बाहर जाने से रोकने के सिवा कुछ नही कर रही। सरकार को चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करे, जहा जनता को जाना पड़ रहा है जैसे बैंक, किराना दुकान, डेयरी सबको सबको पूर्ण रूप से हर घण्टे सैनिटाइज करे। जनता को उम्मीद है कि वो सरकार के बताए हुए बातों पर अमल करें और वो कर भी रहे है लेकिन सरकार की जवाबदेही अब ज्यादा बनती है।