खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विदेश यात्रा से वापस आ रहे नागरिकों की आज भी हुई निगरानी,

अब तक किसी भी नागरिक में नहीं पाया गया कोरोना का संक्रमण

सवा दो सौ में से 159 लोग अभी भी होम आईसोलेशन में

दुर्ग। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए विदेश यात्रा से वापस आये नागरिकों का चिन्हांकन कर कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है।  24 मार्च तक  विदेश यात्रा से आये 225 यात्रियों का दुर्ग जिले में चिन्हांकन हो गया है। इनमें से 66 नागरिकों ने होम आइसोलेशन की 14 दिवस की अनिवार्य अवधि पूरी कर ली है। 159 व्यक्ति वर्तमान में होम आइसोलेशन/क्वारन्टीन में हैं। विदेश से आये नागरिकों में केवल 19 व्यक्तियों में सर्दी-खांसी के सामान्य लक्षण मिले हैं जिसके परिप्रेक्ष्य में सभी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 17 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो चुकी है। 2 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। इस प्रकार वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त किसी भी व्यक्ति का चिन्हांकन नहीं है।
यदि कोई व्यक्ति विदेश यात्रा से वापस आया है अथवा कोई व्यक्ति ऐसे यात्री के संपर्क में रहे हैं तो उनके लिए 14 दिवस का होम आइसोलेशन/क्वारन्टीन अनिवार्य है ऐसे व्यक्ति घर से न निकले न ही किसी से मिले जुले। ऐसे व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 पर तत्काल जानकारी दें ताकि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंचकर एहतियात संबंधी आवश्यक कार्रवाई कर सके। इस संबंध में किसी भी तरह की सूचना नगरीय निकाय के निदान के टोल फ्री नंबर 1100 में भी दी जा सकती है। कलेक्टर अंकित आनंद ने नागरिकों से अपील की है कि कम से कम घर से बाहर निकले। साथ ही इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए मार्गदर्शन का पूरी तरह पालन करें ताकि इसके संक्रमण से बचा जा सके।

Related Articles

Back to top button