लॉक डाउन पर लोग नही हुए सख्त तो प्रशासन ने दिखाई सख्ती
अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने जगह जगह लगाया गया बेरिकेट्स
शाम 6 बजे भी किराना व सब्जी दुकानों में भारी भीड, पुलिस ने सख्ती से बंद कराई दुकाने
भिलाई। कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रति लोगों को गंभीर नही होते देख और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है। मंगलवार सुबह भी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिये थे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उनपर रोक लगाने मेन मे सड़कों पर बेरिकेट्स लगाकर आवाजाही बंद कर दिया और जिनकों बहुत ही जरूरी था, उनको बमुश्किल पहचान पत्र दिखाने और कार्य बताने के बाद जाने दिया जा रहा था। जगह जगह बेरिकेट्स लगा देने से अधिकांशतर लोगोंको बहुत ही दूर से घूम घूमकर जाना पड़ रहा था। या जिनको दूसरी ओर से जाना पड़ रहा था, उनको वहां पुलिस गाडिय़ों को रोक रोक कर आवाजाही का कारण पूछने के बाद ही छोड़ रही थी, जो उचित कारण नही बता पा रहे थे, उनपर पुलिस डंडा भी बरसाई। इसके अलावा टाउनशिप और पटरी पार दोनो जगहों पर पुलिस लोगों को रोकने पूरी तरह मुस्तैद रही और वाहनधारियों पर चालानी कार्यवाही भी की। वहीं आज लॉक डाउन के तीसरे दिन पुलिस की गाडिय़ा घूम घूम कर शहर का जायजा ले रही थी, और जो दुकाने थोड़ी भी खुली हुई थी, उसको सख्ती से बंद करा रही थी।
शाम 6 बजते ही पुलिस ने डंडे के बल पर बंद कराया किराना और सब्जी दुकानों को
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी किराना, सब्जी दुकाने सहित अतिआवश्यक की चीजें सुबह 9 बजे खुली और शाम 6 बजे तक खुली रही। शाम 6 बजे भी किराना दुकानों सहित सब्जी मंडी में भारी भीड़ थी, लोग धड़ाधड़ सब्जी खरीद रहे थे, पुलिस ने स्थिति को देखते हुए सब्जी दुकानों और किराना दुकानों को बंद करने कहा, कई दुकानदारों ने जब बंद नही किया तो पुलिस को वहां से लोगों को भगाने के लिए डंडा भी चलाना पड़ा।