छत्तीसगढ़

देव समिति के अध्यक्ष और पुजारियों ने कहा, माता मंदिरों में नहीं जलेगी व्यक्तिगत ज्योत श्रद्धालुओं से घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील  

देव समिति के अध्यक्ष और पुजारियों ने कहा, माता मंदिरों में नहीं जलेगी व्यक्तिगत ज्योत
श्रद्धालुओं से घरों में रहकर पूजा-अर्चना करने की अपील  
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– नारायणपुर जिले के मुख्य माता-देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रि पर व्यक्तिगत ज्योत नहीं जलायी जायेगी। कल 25 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि पर पुजारियों द्वारा माता-देवियों के मंदिर में पुजारियों द्वारा कलश की स्थापना मंदिर ज्योति जलाकर पूजा-अर्चना की जाएगी । कोरोना वायरस को मद्देनजर नारायणपुर देव समिति के अध्यक्ष श्री हीरासिंह देहारी, पहाड़ी दंतेश्वरी मंदिर, समिति सदस्य और माता मावली पुजारियों ने सर्वसम्पति से यह निर्णय लिया। मालूम हो कि कल बुधवार 25 मार्च चैत्र नवरात्रि शुरू है, जो आगामी 2 अप्रैल तक रहेगी । इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। कोराना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के आग्रह पर पुजारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया । 
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी श्री दिनेश नाग ने उपरोक्त सभी पुजारियों से इस सबंध में बात की थी । नागरिकों और श्रद्धालुओं के साथ उनके परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुजारियों ने हामी भरी । क्योकि धार्मिक आयोजन अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है।  इससे सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेशन) का भी पालन नहीं होता है। इसलिए पुजारियों ने भी सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अपने घर-पर रहकर पूजा-अर्चना करें और शक्ति की भक्ति करें।  घरों पर रहकर माता की सेवा और भक्ति कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रार्थना करें ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button