छत्तीसगढ़
कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर कमेटी सदस्यों की बैठक एतियातन कुछ दुकानों के समय निर्धारित कलेक्टर ने सफाई कर्मियों समेत अन्य जरूरी काम में लगे श्रमिकों का दिन में दो टेम्परेचर लेने की बात कही
कलेक्टर की अध्यक्षता में कोर कमेटी सदस्यों की बैठक
एतियातन कुछ दुकानों के समय निर्धारित
कलेक्टर ने सफाई कर्मियों समेत अन्य जरूरी काम में लगे श्रमिकों का दिन में दो टेम्परेचर लेने की बात कही
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नारायणपुर
– कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट में कोराना रोकथाम एवं नियंत्रण की जिला स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। कलेक्टर ने जिले में दूसरे राज्यों विभिन्न शहरों से लौटे श्रमिकों, कार्मकारो को चिन्हांकित कर उनके घरों पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का आईसोलेशन ( विशेष निगरानी) में कोविड-19 चस्पा करने कहा। इसके साथ ही ऐसे व्यक्तियों के स्वस्थ्य पर निश्चित समय तक विशेष निगरानी कहा । उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से यथा संभव सफाई कर्मियों एवं जरूरी कामों में लगे श्रमिकों का दिन में दो बार टेम्परेचर लेने की बात कही। उन्होंने कुछ दिनों के लिए एतिहातन किराना, बेकरी, सब्जी, फल, अनाज आदि दुकानें प्रातः 9 बजे से 5 बजे खोलने के निर्देश दिए। श्री एल्मा ने कहा कि अत्यावश्यक सेवा के साथ मेडिकल स्टोर, भोजनालय आदि दुकानों यह निर्देश लागू नहीं होंगे ।
राज्य के दूसरे विभिन्न शहरों से आए ऐसे श्रमिकों व्यक्तियांे का घर से बाहर नहीं निकलने को कहे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लगभग 15-20 दिनों तक परिवार से भी दूरी बनाये रखने की बात बतायें। नारायणपुर सहित ग्रामीण इलाकों में विभिन्न माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार कराया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए ।
विकासखंड ओरछा (अबूझमाड़) के अन्दरूनी इलाकों में स्वास्थ्य अमला पूरी तरह सजग और सर्तकता बरत रहा है। स्वास्थ्य अमले के साथ पंच, सरंपच, ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन भी दूसरे राज्यों के शहरों में काम से गए ग्रामीणों के वापस लौटने पर उन्हें (आइसोलेशन) में घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ उन नजर रख रहे। यथा संभव दिन में दो-बार उनका हालचाल भी लिया जा रहा है। इसमें पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारियों, सफाई कमियों का शिफ्टवॉर पास बनायें, ताकि काम पर आते जाते वक्त उन्हंे कोई परेशानी न हो । नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिहाज से बिना जरूरी काम के सड़कों पर आने वाले लोगों पर अब पुलिस प्रशासन और सख्त कदम उठाने वाला है।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, वनमण्डाधिकारी श्री डी.के.एस. चौहान, मुख्य कार्यपलान अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रेमकुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री ए.आर. गोटा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रविकांत ध्रुर्वे, सहायक विकास आयुक्त आदिमजाति श्री एस.के मसराम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम, नगरपालिका अधिकारी श्री अजय लाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100