पुलिस का मानवीय चेहरा अपने परिवार से बिछड़ी मानसिक विक्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया
कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू
पुलिस का मानवीय चेहरा अपने परिवार से बिछड़ी मानसिक विक्षिप्त महिला को परिवार से मिलाया
नरहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनेसरा के ग्रामीणों द्वारा थाना नरहरपुर को सूचना दिया गया कि ग्राम धनेसरा में एक विक्षिप्त महिला गांव में घूम रही है, उक्त सूचना की तस्दीक पर थाना से रवाना होकर ग्राम धनेसरा जाकर तस्दीक किया गया ग्राम
धनेसरा एक महिला जो मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रही थी जिससे पूछताछ करने का प्रयास किया गया परंतु उक्त महिला मानसिक विक्षिप्तता होने के कारण कोई भी जानकारी नहीं दे पा रही थी, उक्त महिला को थाने में पदस्थ महिला स्टाफ की सहायता से थाना नरहरपुर लाया गया थाने में पदस्थ महिला अधिकारियों द्वारा उक्त महिला को भोजन कराया गया एवं पूछताछ किया गया पूछताछ पर वह महिला सिर्फ दंतेवाड़ा में रहती हूं केवल इतना ही बता पा रही थी उक्त आधार पर पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री कीर्तन राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री तस्लीम आरिफ के पर्यवेक्षण में दंतेवाड़ा, जगदलपुर, बीजापुर क्षेत्र में शोसल नेटवर्किंग
साइट्स फेसबुक एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से महिला के परिजनों के संबंध में पतासाज़ी हेतु महिला की फोटो पोस्ट कर प्रसारित किया गया तथा पहचान होने पर अथवा कोई भी जानकारी होने पर थाना नरहरपुर से संपर्क कर अवगत कराने हेतु अपील की गई थी! आज प्रातः उक्त महिला के रिश्तेदारों ने व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित फोटो की पहचान कर थाना नरहरपुर में फोन कर यह अवगत कराया कि उक्त महिला भागेश्वरी नाग पति स्व. सत्येंद्र सिंह नाग उम्र 40 वर्ष निवासी कंगोली जगदलपुर है महिला के परिजन फोटो की पहचान कर अपराह्न थाना उपस्थित हुए उन्होंने बताया की भागेश्वरी की मानसिक दशा विगत कुछ वर्षों से ठीक नही है दिनांक 12.03.20 की रात्रि भागेश्वरी नाग घर से रात्रि में बिना बताए कहीं निकल गई थी, जिसका आसपास गांव में पता तलाश कर रहे थे परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी, परंतु परिजन इसकी रिपोर्ट
किसी थाने में दर्ज नहीं करा पाए थे दिनांक 22.03.20 को पुलिस द्वारा प्रसारित व्हाट्सएप में फोटो देखकर का पहचान किये,महिला के परिजन थाना में उपस्थित हुए जिन्हें महिला भागेश्वरी नाग को सुपुर्द किया गया 12 दिन से गुमशुदा हुई अपनी माँ से मिलने के बाद उसके 14 वर्ष की पुत्री एवं 10 वर्ष का ने अपनी माँ भगेश्वरी को थाना नरहरपुर में पाकर खुशी से गले लगा लिया। विदित हो कि पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में जिला कांकेर की पुलिस महिला एवं बच्चों के प्रकरण में लगातार अच्छा कार्य कर रही है विगत दिनों अभियान चला कर कई गुमशुदा महिलाओं एवं बच्चों को देश विभिन्न राज्यों से खोज कर परिजनों को सौंपने का पावन कार्य कांकेर पुलिस द्वारा अति महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गई है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100