छत्तीसगढ़

जनता कर्फ़्यू ने साबित किया कोरोना से लड़ने तैयार है देश-दीपक

 सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-   जनता कर्फ़्यू ने साबित किया कोरोना से लड़ने तैयार है देश-दीपक 
जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने शौर्य युवाओं ने योजनबद्ध तरीके से किया जागरूक

 

 


तीन चरणों की योजना बनाकर लोगों को घर मे रखा व्यस्त ताकि कोई बाहर न निकले
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर पूरे देश ने जनता कर्फ़्यू का समर्थन ही नही किया बल्कि पूरे ईमानदारी के साथ पालन भी किया। इसी बीच आदर्श ग्राम कोडिया के शौर्य युवा संगठन ने लोगों को घर में ही बनाये रखने के लिए विशेष योजना तैयार कर जनता कर्फ़्यू को सफल करने में योगदान किया। संगठन लगातार लोगों को विभिन्न माध्यमों से सावधानी रखने व जनता कर्फ़्यू के समर्थन में प्रेरित कर रहे है।

 


शौर्य युवा संगठन द्वारा कोरोना नियंत्रण जागरूकता समिति का निर्माण किया है जिसने जनता कर्फ़्यू के लिये विशेष योजना तैयार की थी। इस योजना को तीन चरणों मे विभाजित कर कार्यन्वित किया गया जिससे लोग घर मे ही व्यस्त रहें और घर के बाहर न आये।
योजना के प्रथम चरण में संगठन के पर्यावरण एवं कुरुति उन्मूलन विभाग एवं गायत्री परिवार के सहयोग से विषाणुनाशी गौमय विशिष्ट सूक्ष्म यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में विशेष प्रकार के बने हवन सामग्री से गौमय कुंड में आहुति प्रदान की गई। गायत्री महामन्त्र, महामृत्युंजय मंत्र सहित अनिष्ट निवारण मन्त्रों से विश्व मे शांति व स्वास्थ्य रक्षा के लिए प्रार्थना की गई।
द्वितीय चरण में शौर्य युवा संगठन के खेल एवं व्यायाम विभाग के नेतृत्व में ग्राम में इनडोर खेल सामग्री वितरित की गई थी जिससे लोग अपने घर ने अच्छी तरह समय व्यतीत कर सके। ग्रामीण अपने परिवारों के बीच रहकर समय व्यतीत कर विभिन्न तरह के खेल खेले जिसमें लूडो, शतरंज, सांपसीढ़ी, चोर-पुलिस, तिरिपासा आदि खेल शामिल थे। कुछ लोग अपना समय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, ऑनलाइन क्विज़ आदि के माध्यम से समय का सदुपयोग किया। प्रश्नोत्तरी में कोरोना वाइरस एवं जल संरक्षण से सम्बंधित प्रश्नों को शामिल किया गया था।
जनता कर्फ़्यू के तीसरे चरण में शौर्य युवा संगठन के मीडिया विभाग के नेतृत्व में ग्राम के गायत्री मन्दिर से पूरे गांव में ध्वनि प्रसारित की गई। इस दौरान कोरोना वाइरस से बचाव में जुटे डॉक्टरों, पुलिस के जवानों, पत्रकारों व जितने भी इस कार्य ने संलग्न है उनके सम्मान में पूरा गांव अपने अपने स्तर पर शंख, घंटी, ढोल, डफली, नगाड़े, थाली, बर्तन व थालियों के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न कर सम्मान व धन्यवाद ज्ञापित किया।
संगठन के प्रशासनिक सलाहकार एवं कोरोना नियंत्रण जागरूकता समिति प्रभारी दीपक यादव ने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आज जनता ने कर्फ़्यू में सहयोग किया यह साबित करता है देश का हर नागरिक प्रत्येक परिस्थितियों पर एकजुट है। उन्होंने कहा कि अभी बला टली नहीं है हमें अब भी सतर्क रहने की जरूरत है। सभी से आग्रह किया कि आगे भी इसी तरह एकजुट रहें, सावधानी बरतें, कोरोना नियंत्रण में शामिल सभी योद्धाओं का आभार करते रहें।
इस योजना को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव ईशु साहू, चिरंजीव निषाद, दीपक यादव, आदित्य भारद्वाज, तोपेन्द्र साहू, आनंद निषाद मलेश निषाद, सहित संगठन के सभी विभाग प्रभारी व सदस्यों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button