ग्राम चारभाठा के ग्रामीणों की अनुठी पहल, बिना जांच गांव में प्रवेश नहीं कर पाएंगे बाहरी लोग

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-कबीरधाम जिले के चारभाठा के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के चलते कई अहम फैसले लिए है। जिसमें कहा गया है कि गांव में अब बाहरी लोगो को बिना जांच के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 31 मार्च तक हाट बाजार भी बंद रहेंगे। वहीं दैनिक उपयोगी समाग्री के लिए राशन दुकान और सिर्फ मेडिकल ही खुले रहेंगे। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने ग्राम की सुरक्षा को लेकर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। रायपुर में कोरोना वायरस की एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरा छत्तीसगढ़ हाई अलर्ट पर है। बाजार से लेकर मॉल, टॉकीज, ठेले 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। वही संशोधन के बाद अब दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार, सुपर मार्केट खुले रहेंगें जिससे आमजन रोजमर्रा की सामाग्री खरीद सके। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
इसी को देखते हुए ग्राम चारभाठा में ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह आठ बजे एक बैठक आयोजित की जिसमें छह बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई और यह सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि गांव में जो सप्ताहिक बाजार लगते हैं उसे 31 मार्च तक नहीं लगने दिया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100