छत्तीसगढ़

नारायणपुर-बंदूक़ उठाई न लड़ाई लड़ी जनता कर्फ्यू में दिख रही जनता की जीत

नारायणपुर-बंदूक़ उठाई न लड़ाई लड़ी जनता कर्फ्यू में दिख रही जनता की जीत

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ नारायनपुर-प्रधानमंत्री की कोरोना वायरस को लेकर की गई जनता कर्फ्यू की अपील ओर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया समर्थन को लेकर आज सुबह 7 बजे से ही नारायणपुर नगर के मुख्य सदर बाज़ार समेत पूरे इलाक़े में पसरा सन्नाटा है ।
कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ बंदूक़ उठाई न लड़ाई लड़ी जनता कर्फ्यू में दिख रही जनता की जीत। आज रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाज़ार भी नहीं लगी । बस स्टैंड से लेकर सभी मुख्य सड़क और बाजार हुआ सुनसान है ।
अत्याश्यक सेवा यथा- बिजली /पानी/ मेडिकल /स्वास्थ्य विभाग / अग्मिशमंन अधिकारी-कर्मचारी अपने अपने काम पर तैनात रहे । मेडिकल स्टोर को छोड़कर नही खुले कोई भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान ।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button