23 को मुरारी पारा में माता उन्मुखीकरण एक शाम शहीदों के नाम एवं वार्षिक उत्सव आयोजन

कोंडागांव । शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री में दिनांक 23 /01/2019 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, एक शाम अमर शहीदों के नाम एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत प्रातः 10:00 बजे से 04:00 बजे तक माताओं के लिए कलश यात्रा, रस्सी खीच, कुर्सी दौड़, चम्मच गोली दौड़, मटका फोड़, सुई धागा दौड़। युवाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता एवं छात्र छात्राओं के लिए दौड़ एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है शाम 5:30 बजे मुख्य अतिथि माननीय श्री मोहन मरकाम जी विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 कोंडागाँव के कर कमलों द्वारा सामुदायिक सहभागिता से निर्मित रंगमंच का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात संध्या 6:00 बजे से एक शाम अमर शहीदों के नाम कार्यक्रम एवं प्राथमिक शाला मुरारी पारा बडेबेन्द्री, शिशु मंदिर एवं माध्यमिक शाला बडेबेन्द्री के अलावा कोंडागाँव के कलाप्रेमियों द्वारा एक शाम अमर शहीदों के नाम सांस्कृतिक /आर्केस्ट्रा कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में हमारे विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घोषक श्रीमती जयंती सुरजाल जी, गायक श्रीमान मदन कुमार सोनेवरा जी, हल्बी /भतरी/गोंडी गायक श्रीमान देव सिंह बघेल जी, भजन गायक श्री बनवाली राम गजेंद्र जी होंगे |उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री मोहन मरकाम जी विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 कोंडागाँव, अध्यक्षता माननीय श्री देवचंद्र मतलाम जी अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री हरि सिदार जी सामाजिक कार्यकर्ता लंजोडा, माननीया सुश्री सरिता पोयम जी अध्यक्ष जनपद पंचायत कोंडागाँव, माननीय श्री धीरजुराम कोर्राम जी सरपंच बड़े बेंद्री, माननीय श्री श्यामसुंदर कोर्राम जी अध्यक्ष शिक्षा समिति बड़े बेंद्री होंगे ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9525598008