छत्तीसगढ़
अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े-कलेक्टर
अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़े-कलेक्टर
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जिले में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम और नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए जिले के अधिकारियों- कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने कहा है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी को अपरिहार्य कारणों से यदि अवकाश पर जाना आवश्यक हो तो अनुमति के बाद ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेगें । कलेक्टर ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है । उन्होंने कार्यालयीन कार्य हेतु डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी। कलेक्टर ने एक स्थल पर अधिक व्यक्ति एकत्र न हो इस उद्देश्य से आगामी आदेश तक आम नागरिकों एवं पक्षकारों को कार्यलय में उपस्थित होने आहुत नही करने कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपना कार्यालय नियमित रुप से खुला रखें तथा स्टाफ के साथ स्वयं उपस्थित रहें। उन्होंने ज़रूरी न होने पर व्यक्तियों को कार्यालय न बुलाकर उनसे दूरभाष पर चर्चा कर वाट्सएप्प, ई मेल से पत्राचार कर कार्य संपादित करने कहा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100