छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
एस के वर्मा ने सेट प्रमुख का पदभार किया ग्रहण

भिलाई। एस के वर्मा मुख्य महाप्रबंधक, सीईटी सेल, बोकारो से स्थानांतरण पश्चात् शुक्रवार को सीईटी सेट सेल, भिलाई सब सेंटर इस्पात भवन में मुख्य महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। श्री वर्मा विगत 33 वर्षों से सेल से जुड़कर इंजीनियरिंग, यूटिलिटी एंड सर्विसेस, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल एंड स्ट्रक्चरल के साथ-साथ कोल कोक, आयरन एंड सिंटर जैसे विभिन्न परियोजनाओं में सेल में अपनी सेवाएँ दिए। सेट, भिलाई में एस के वर्मा मुख्य महाप्रबंधक के पदभार ग्रहण के अवसर पर सेट के महाप्रबंधक प्रभारी सौरभ कुमार राजा, महाप्रबंधक श्रीमती मंजू हरिदास, उप महाप्रबंधक पुनीत चौबे, आशीष शुक्ला, पारमिता मोहंती, असीम साहू सहित कार्यालय के सभी कार्मिक व अधिकारी उपस्थित थे।