भिलाईतीन कालेज में किया गया मास्क का वितरण
भिलार्ईतीन। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में कोरोना वायरस से बचाव हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अमृता कस्तुरे द्वारा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित प्राध्यापकों को दस्ताने, मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण किया गया। महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक दिलीप राज श्रीवास्तव के द्वारा अल्कोहल मिश्रित सैनेजाइजर बनाया गया जिससे महाविद्यालय के सभी स्टाफ को सैनेजाइज कराया गया। प्राचार्य डॉ कस्तुरे ने प्रांगण में सैर के लिए आसपास के लिए आने वाले वृद्धजनों को भी मास्क वितरण किया। महाविद्यालय में आयोजित बीए, बीएससी, बी काम तृतीय एवं एमकाम एमए फायनल के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान कोरोना वायरस से बचने की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के सभी वॉसबेसिन में हैंडवास रखवाए गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन की एडवायजरी के अनुसार छात्र-छात्राओं को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी सूचना फलक में लगाकर परिसर में भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है।