छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी द्वारा लगाये गये एक दिन के कफ्र्यू का जनता करे समर्थन-दिनेश देवांगन

दुर्ग।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कोरोना वायरस जैसे महामारी से लडऩे  के लिए कई ऐतिहयातन कदम उठाए जा रहे हैं  जिनमें से एक 22 मार्च दिन रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता का कर्फ्यू भी आह्वान किया गया। दुर्ग जिला भाजयुमो की जिला इकाई एवं समस्त मंडलों  से भारतीय जनता  युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन अपील करता हूँ कि वे लोगों के बीच छोटे-छोटे समूहों में जाकर जागरूकता पैदा करें और जरूरत पर ही घर से बाहर निकले

भाजयुमो जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने  जिले की जनता से अपील  करते हुए कहा कि  कोरोना वायरस  से लडने का सबसे कारगर उपाय अभी जागरूकता है अभी वर्तमान में यह वायरस हमारे देश में सेकंड स्टेज पर है और इस वायरस से लडऩे के लिए भारत सरकार के द्वारा तमाम लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े कदम उठाए जा रहे हैं इन कदमों में लोगों का साथ भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि  वायरस पूरी दुनिया में  द्रुतगति से फैल रहा है विश्व के 190 देशों में से लगभग 151 देशों तक फैल चुका है दिनेश देवांगन ने कहा कि मोदी जी के द्वारा आहवानित 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू का स्वस्फूर्त  सहयोग प्रदान करें ताकि इस महामारी के खिलाफ होने वाली जंग में अपना सहयोग प्रदान कर सकें

Related Articles

Back to top button