छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जुमे की नमाज में कोरोना से मुल्क की हिफाजत के लिए मांगी गई दुआ

भिलाई। चाईना, अमेरिका, जर्मन सहित भारत और अपने छग प्रदेश में पैर पसार रहे कोरोना से मुल्क की हिफाजत के लिए नगर के जाम मस्जिद सेक्टर 6, रिसाली, रूआबांधा, सुपेला मरकजी मस्जिद, नूर मस्जिद, फलकनुमा मस्जिद, कोहका मजिस्द,केम्प,1,2, खुर्सीपार, भिलाई तीन सहित दुर्ग के सभी मस्जिदों में आज जुमे की नमाज में मौलानाओं ने नम आंखों से कोरोना वायरस के संक्रमण से मुल्क की हिफाजत के लिए अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाते हुए दुआएं मांगी।

दुआ मांगते हुए मौलाना फारूख ने खास तौर पर कहा कि बेशक जो राह अल्लाह को पसंद है। उसे जब छोड़ दूसरी राह पर चलने लगते हैं, तो इस तरह की परेशानियां पेश आती है। हर तरह की तकलीफ का फैलाव व खत्म होता उसके हाथ ही है। अल्ला इससे हर इंसान की हिफाजत करे। जुमा की नमाज़ के बाद यह दुआ मांगी गई।

जामा मस्जिद, सेक्टर 6 में पहले डिटौल से धुलाया हाथ

जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी सेक्टर 6 द्वारा आज शुक्रवार को जुमे की नमाज में आने वालों को गेट के बाहर सबसे पहले  मो. परवेज बेग, तहूर पवार सहित अन्य लोग नमाजियों के हाथ को डिटौल के लिक्विड से धो रहे थे। तहूर पवांर ने बताया कि नमाज के लिए आने वालों से कहा गया कि पहले डिटौल से हाथ धो लो। इसके बाद वजू बनाकर नमाज के लिए मस्जिद में तश्रीफ लाएं। हर व्यक्ति को बिना हाथ धुलाए मस्जिद परिसर में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर यह इंतजाम किया गया था।

यहाँ भी देखे..

Related Articles

Back to top button