छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आम लोगों में भी दिखने लगा अब कोरोना का खौफ, घर से लोगों का निकलना हुआ कम धारा 144 लागू होते ही बंद हुआ बाजारों में चहल पहल

भिलार्ई। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका से दुर्ग जिले में लागू धारा 144 का असर आज से दिखने लगा है, इसके साथ ही खास से लेकर आम लोगों में भी कोरोना का खौफ नजर आने लगा है। भिलाई-दुर्ग की बाजारों में आज अन्य दिनों की अपेक्षा चहल पहल कम रही। दस दिनों के लिए सरकारी आदेश के तहत सड़कों पर लगने वाले ठेले खोमचे औ चौपाटी बंद कर दी गई है।

रायपुर में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आते ही भिलाई-दुर्ग में खौफ पसर गया है। लोग अब पहले से ज्यादा सतर्कता बरतने लगे हैं। आज शहर की प्रमुख सड़क और बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ कम देखने को मिली। जरुरी होने पर घर से निकलने वाले ज्यादातर लोग मास्क पहने हुए नजर आये। सड़क के किनारे ठेला खोमचा लगाकर फास्ट फुड का कारोबार करने वालों को नगर निगमों की टीम ने आगामी आदेश तक व्यवसाय बंद रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शहर के सभी चौपाटी भी फिलहाल 31 मार्च तक के लिए बंद करा दिए गए हैं।

शासन के आदेश पर स्कूल-कॉलेज, जिम, सिनेमा हाल, पार्क, कोचिंग सेंटर आदि पहले से ही बंद करा दिए गए हैं। शराब दुकानों को बंद करने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार को शाम को दुर्ग जिले में धारा 144 लागू होने की सूचना अलग-अलग माध्यमों से आम जनता तक पहुंचाई गई। इसके साथ ही नगर निगमों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों ने भी अपनी सीमा क्षेत्र के चाय, पकौड़ा, फास्ट फुड, ठेला-खोमचों को 10 दिन तक बंद रखने की मुनादी कराई। शासन के आदेश पर भिलाई का सिविक सेंटर और सुपेला स्थित आकाशगंगा चौपाटी आज से पूरी तरह बंद हो गई है। दुर्ग के इंदिरा मार्केट की चौपाटी को भी बंद करा दिया गया है। शराब दुकानों के आसपास स्थित चखना सेंटरों को भी बंद कराया गया है। भिलाई-3 चरोदा नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर ठेला लगाकर चाय नास्ता का व्यवसाय करने वालों को भी आज सुबह निगम के अमले ने खदेड़ दिया। निगम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने लोगों से धारा 144 का पालन करने अपील की जा रही है। जामुल और कुम्हारी पालिका क्षेत्र में भी चौपाटी तथा ठेला खोमचा लगाकर की जाने वाली व्यवसाय को बंद करा दिया गया है।

नेहरूनगर जोन पर विशेष ध्यान

नगर निगम भिलाई की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने नेहरूनगर जोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियो की मानें तो नेहरू नगर पॉश कालोनी है और इस कालोनी में देश विदेश के बड़े शहरों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस लिहाज से इस कालोनी को संवेदनशील घोषित करते हुए कोरोना वायरपस के संभावित संक्रमण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। नेहरूनगर सहित आसपास के स्मृति नगर, जुनवानी आदि इलाके पर भी निगम की टीम दस्तक देकर विदेश से आने वालों का पता लगा रही है

यहाँ भी देखे …

Related Articles

Back to top button