छत्तीसगढ़धर्म

मंदिरो में कोरोना को लेकर नवरात्रि के लिए बदलाव किए नियम

मंदिरो में कोरोना को लेकर नवरात्रि के लिए बदलाव किए नियम

सबका संदेश न्यूज़ कवर्धा छत्तीसगढ़-जहा आज कोरोना वायरस को लेकर पूरे देशो में बचाव के नए नए नुक्से अपनाए जा रहे है,वही 25 मार्च 2020 से प्रारम्भ होने वाले हिन्दू चैत्र मास के नवरात्रि के मद्देनजर मन्दिर समिति नवनिर्मित माँ विंध्यवासिनी मन्दिर कवर्धा द्वारा कोरोना से लोगो को बचाने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक करते हुए शहर के सभी मंदिरों में भी पोस्टर लगवाया गया है,

 


मनोकामना ज्योति कलस हेतु 500 रुपये निर्धारित की गई है व एक साथ भीड़ नही करने का आग्रह किया गया है, पूजा के समय भी भीड़ होने पर परिवार के एक ही सदस्य हो ऐसा आग्रह किया जा रहा है,एक 2 करके सभी दर्शन कर सकते है मन्दिर में प्रवेश हेतु फेस मास्क भी लगाने व अगरबत्ती के बदले कपूर

जलाने के साथ नारियल की जगह उसी राशि को दान पेटी में डालने का आग्रह किया गया है,साथ ही जसगीत

 

गायन,वादन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है,ज्योति कलश विषर्जन पर डी जे भी प्रतिबंधित रहेगा साथ ही साथ समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए शासन प्रशासन से भी

मदद लेगी पुजारी जीवन शर्मा ने बताया कि ये सब व्यवस्था आम जनता के सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है लोगो से सहयोग की अपेक्छा में पूरी समिति की ओर से करता हु ।अध्यक्ष धनसुख पटेल सचिव आत्माराम गुप्ता कोषाध्यक्ष लालजी चन्द्रवंसी व समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में 19 मार्च दिन गुरुवार 2020 को मीटिंग आयोजित की गई।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button