नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के समीक्षा हेतु कोर कमेटी गठित!
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के समीक्षा हेतु कोर कमेटी गठित!
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्थिति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरी कोर कमेटी गठित की गई है।
जिला स्तरीय कोर कमेटी कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की अध्यक्षता में गठित की गई तथा इस समिति में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे सहित सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व), उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कांकेर तथा मितानीन जिला कॉर्डिनेटर को सदस्य बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। जिला स्तरीय कोर कमेटी द्वारा प्रतिदिन सध्या 5.30 बजे जिले में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100