छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नालों का बड़े स्वरूप के नया निर्माण के लिए सरोजनी चन्द्राकर ने किया भूमिपूजन

भिलाई। जामुल नगर पालिका के बड़े एवं मुख्य नालों का बड़े स्वरूप में नया निर्माण किया जावेगा जिसके लिए भुमिपूजन किया गया । नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने बताया कि वार्ड क्र. 11,12,13,8,5,9 ,14 एवं 4 का निस्तारी पानी एसीसी खदान हो के इस नाले से निकलती है । इसकी लागत राशि 19 लाख रूपये है । जिसका नया निर्माण किया जायेगा साथ ही वार्ड 10,9,7,6,3,2,1 वार्ड का पानी मुक्तिधाम वाले नाला से पास होकर निकलता है । उसकी लागत राशि 17 लाख रूपये है । इन बड़े नाला के निर्माण से पालिका क्षेत्र में निकासी की कोई समस्या नहीं रहेगी । जामुल में विकास कार्य के लिए लगातार प्रयास किये गये थे जिसका नतीजा है कि हम 35 लाख रूपये के विकास कार्य को प्रारंभ करने भुमिपूजन कर रहे हैं । भविष्य में और भी बड़े कार्य जामुल में संपादित होंगे जो आने वाले समय में सभी के सामने होंगे । जामुल के जनता को हर वो सुविधा मिले इसके लिए प्रशासकीय एवं तकनीकी कार्य जारी है । शीघ्र ही उन कार्यों को जनता को समर्पित किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button