महामारी बीमारियों के त्वरित रोकथाम के लिए निगम के जोन कार्यालय के खाते में स्थानांतरित किये 1 लाख
भिलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण तथा अन्य बीमारियों/ महामारी को पैर पसारने न देने के लिए निगम भिलाई सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है इसके लिए संसाधनों एवं उपयोगी सामग्रियों की कमी न हो यह अत्यंत आवश्यक है कई दफा जोन क्षेत्रों मे बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आनन-फानन में जरूरी सामग्रियों की आवश्यकता होती है जिसको देखते हुए आयुक्त महोदय ने निगम के अनुविभागों को 1 लाख तक की राशि को जोन के खाते में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है इस व्यवस्था से अत्यावश्यक सामग्रियों को लेने के लिए विलंब नहीं होगा न हीं मुख्य कार्यालय की राह देखनी पड़ेगी! नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जोन क्षेत्रों को डेंगू एवं अन्य महामारी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रत्येक जोन को अधिकतम 1 लाख तक की राशि का उपयोग करने नियम शर्तों के तहत अधिकृत कर दिया गया है! आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने पिछली बैठक में महामारी, मौसमी बीमारियों, डेंगू नियंत्रण के लिए उपयोगी सामग्रियों के संसाधनों में कमी नहीं होने के निर्देश जोन आयुक्तों को दिए थे! बीमारियों/महामारी आदि से निपटने के लिए जोन स्तर से कई आवश्यक सामग्रियां अविलंब क्रय करने की आवश्यकता होती है! जिसको देखते हुए आयुक्त श्री रघुवंशी ने जोन क्रमांक 1, 2, 3 एवं 4 को इसके लिए 1 लाख की राशि जोन के खाते में स्थानांतरित करते हुए खर्च करने की अनुमति दी है, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि राशि स्थानांतरित की जा चुकी है ! परंतु जोन द्वारा राशि खर्च करने के लिए छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं पीडब्ल्यूडी वर्क्स मैन्युअल छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम एवं ततसंबंधित जारी शासन के आदेशों का पालन करना होगा, इस मद की राशि का उपयोग अन्य मद पर नहीं किया जाएगा, भुगतान से संबंधित देयको का नगर पालिक निगम भिलाई के आंतरिक अंकेक्षण के परीक्षण उपरांत भुगतान की कार्यवाही किया जाएगा तथा राशि के व्यय की जानकारी निर्धारित प्रारूप में लेखा शाखा को प्रस्तुत करना होगा!